8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus

Practicing with Kerala Syllabus 8th Standard Hindi Question Papers and Model Question Paper Set 1 will help students prepare effectively for their upcoming exams.

Class 8 English Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus

Time: 90 minutes
Max. Score : 40

सामान्य निर्देश :

  • पहला पंद्रह मिनिट कूल ऑफ़ टाइम है। इस समय प्रश्नों का वाचन करें और उत्तर लिखने की तैयारी करें।
  • वैकल्पिक प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर लिखें।

सूचनाः संस्मरणात्मक लेख ‘पिता का प्रायश्चित’ का यह अंश पढ़ें और 1 से 4 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें।

और मेरे झूठ पर पिताजी को प्रायश्चित करते हुए देखता रहा। उस दिन मैं ने जीवन का एक अहम निर्णय लिया – मैं कभी भी झूठ नहीं बोलूँगा ।

प्रश्न 1.
‘अहम निर्णय’ में विशेषण शब्द पहचानकर लिखें।
उत्तर :
अहम

प्रश्न 2.
लेखक के झूठ पर किसने प्रायश्चित किया ?
उत्तर :
पिता ने प्रायश्चित किया ।

प्रश्न 3.
लेखक का निर्णय क्या था ?
उत्तर :
लेखक ने निर्णय लिया कि ‘वह कभी भी जीवन में झूठ नहीं बोलेगा।

8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus

प्रश्न 4.
प्रायश्चित करते पिताजी के बारे में सोचकर लेखक डायरी लिखता है। वह डायरी कल्पना करके लिखें। (4)
अथवा
उपर्युक्त घटना के आधार पर लेखक ने अपने मित्र को पत्र लिखा । वह पत्र तैयार करें ।
उत्तर :

4 अक्तूबर 2005 गुरुवार
आज मुझे अच्छा न लगा ।
पिताजी ने पाँच बजे को मीटिंग की जगह पहुँचने को कहा था।
लेकिन मैं देर होगय। और उनसे झूठ बोला ।
मेरी गलती पर पिताजी ने प्रायश्चित किया । वे पैदल चले।
मैं ने निर्णय लिया कि अब जीवन में कभी भी झूठ नही बोलूँगा ।

 

4 ഒക്ടോബർ 2005 വ്യാഴം
ഇന്ന് എനിക്ക് ഒട്ടും ഇഷ്ടപ്പെട്ടില്ല.
അച്ഛൻ 5 മണിക്ക് മീറ്റിംഗ് സ്ഥലത്തെത്താൻ ആവശ്യ പ്പെട്ടിരുന്നു.
പക്ഷേ ഞാൻ വൈകി. അദ്ദേഹത്തോട് നുണ പറഞ്ഞു.
എന്റെ തെറ്റിന് അച്ഛൻ പ്രായശ്ചിത്തം ചെയ്തു.
അദ്ദേഹം നടന്നുപോയി.
ഞാൻ ജീവിതത്തിൽ ഇനി ഒരിക്കലും നുണ
പറയില്ലെന്ന് തീരുമാനിച്ചു.

अथवा

गुजरात
04-2-2001

प्रिय राजू,
तुम ठीक हो न ? घरवाले को मेरा प्यार देना । तुम्हारा व्यापार कैसे चल रहा है? शादी तय होगयी क्या ? मैं यहाँ ठीक हूँ। मैं विशेष बात बताने केलिए यह खत लिखता हूँ। दो दिन पहले मैं पिताजी के साथ
शहर गया। वहाँ मीटिंग की जगह उन्हें छोड़ा। शाम को पाँच बजे को वापस आने को कहा। मैं सिनेमा गया और देर से पहूँचा। मैं पिताजी से झूठ बोला। पिताजी ने मेरी गलती पर प्रायश्चित किया। वे पैदल चले। मुझे बहुत दुख हुआ। मैं ने निर्णय लिया कि अब कभी भी झूठ नहीं बोलूँगा। अभी मैं वन्द करता हूँ।

ज़रूर जवाब लिखना ।
तुम्हारा मित्र.
हस्ताक्षर
अरुण ।

सेवा में
नाम और पता ।

പ്രിയ രാജു,

ഗുജറാത്ത്
04-02-2001

നിനക്ക് സുഖമല്ലേ? വീട്ടുകാർക്ക് എന്റെ സ്നേഹാന്വേഷണം കൊടുക്കണം. നിന്റെ ബിസിനസ്സ് എങ്ങനെയുണ്ട് ? കല്യാണം ശരിയായോ? എനിക്കിവിടെ സുഖമാണ്. ഞാൻ പ്രത്യേക കാര്യം പറയാനാണ് ഈ കത്ത് എഴുതുന്നത്. രണ്ട് ദിവസം മുമ്പ് ഞാൻ അച്ഛന്റെ കൂടെ നഗരത്തിൽ പോയി. അവിടെ മീറ്റിംഗ് സ്ഥലത്ത് അദ്ദേഹത്തെ യാക്കി.
വൈകുന്നേരം 5 മണിക്ക് എന്നോട് തിരിച്ച് വരാൻ പറഞ്ഞു. ഞാൻ സിനിമക്ക് പോയി. നേരം വൈകിയാണ് എത്തിയത്. ഞാൻ അച്ഛനോട് നുണ പറഞ്ഞു. അച്ഛൻ എന്റെ തെറ്റിന് പ്രായശ്ചിത്തം ചെയ്തു. അച്ഛൻ നടന്നു. എനിക്ക് വളരെയധികം വിഷമമായി. ഇനി ഒരിക്കലും നുണ പറയില്ലെന്ന് ഞാൻ തീരുമാനിച്ചു. ഇനി ഞാൻ നിർത്തുന്നു. തീർച്ചയായും മറുപടി എഴുതണം.

നിന്റെ കൂട്ടുകാരൻ
നിന്റെ കൂട്ടുകാരൻ
െപ്പ്
അരുൺ

സ്വീകർത്താവ്
പേരും വിലാസവും

सूचना: ‘शाहंशाह अकबर को कौन सिखाएगा’ लोककथा का यह अंश पढे और 5 से 7 तक के उत्तर लिखें ।

“हरेक ऐसा कुछ जानता है जो दूसरों को नहीं पता है। प्रत्येक के पास कुछ हुनर है, कुछ ज्ञान है, दिल या दिमाग की कोई खासियत है। तो सभी शिक्षक भी हैं और बिद्यार्थी भी । ”

प्रश्न 5.
‘शिक्षक’ का समानार्थी शब्द चुनकर लिखें । (बुद्धिमान, अध्यापक, ज्ञानी, मानव)
उत्तर :
अध्यापक

प्रश्न 6.
‘हरेक’ के बदले तुम’ का प्रयोग करके वाक्य की पूर्ति करें ।
हरेक जानता है।
तुम ……. |
उत्तर :
तुम जानते हो।

प्रश्न 7.
आपके स्कूल में 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस मनानेवाला है। मानवीय शिक्षा मंत्री उद्घाटन करेंगे। इसकेलिए एक पोस्टर तैयार करें ।
अथवा
शाहंशाह अकबर उपर्युक्त अंश के आधार पर डायरी लिखते हैं । वह डायरी तैयार करें।
उत्तर :
8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus 1
अथवा

14 दिसंबर 1905 बुधवार
  • आज में अचरज में पड़ गया।
  • दरबार तरह – तरह के लोगों से भर गया ।
  • हरेक ऐसा कुछ जानता है जो दूसरों को नः पता है।
  • बीरबल कहते है कि सभी शिक्षक और विद्यार्थी ।
  • तब तो बीरबल भी विद्यार्थी है ।

 

14 ഡിസംബർ 1905 ബുധൻ
  • ഇന്ന് ഞാൻ ആശ്ചര്യപ്പെട്ടു പോയി.
  • രാജസദസ്സ് പലതരം ആളുകളെക്കൊണ്ട് നിറഞ്ഞു.
  • മറ്റുള്ളവർക്ക് അറിയാത്തത് ഓരോരുത്തർക്കും
  • എല്ലാവരും അധ്യാപകരും വിദ്യാർത്ഥികളും ആണെന്നാണ് ബീർബൽ പറയുന്നത്.

सूचनाः ‘सफेद गुड’ कहानी का यह अंश पढें और 8 से 9 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें |

वह तेज़ी से उठा और घर के अकेले कोने में पूजा करने बैठ गया। तभी माँ ने आवाज़ दी, “बेटा, पूजा से उठने के बाद बाज़ार से नमक ले आना।”

प्रश्न 8.
माँ ने पूजा से उठने के बाद बेटे से क्या लाने को कहा?
उत्तर :
नमक

8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus

प्रश्न 9.
कोष्ठक के शब्दों से पिरमिड़ की पूर्ती करें।
(घर के कोने में)
8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus 2
उत्तर :
8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus 3

सूचना: ‘सुख दुख’ कविता की ये पंक्तियाँ पढें अंश पढ़े और 10 से 13 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें ।

यह साँझ उषा का आँगन
आलिंगन विरह – मिलन का;
चिर हास – अश्रुमय आनन
रे इस मानव जीवन का।

प्रश्न 10.
‘सुबह’ केलिए कविता में प्रयुक्त शब्द कौन सा है?
उत्तर :
उषा

प्रश्न 11.
कवि के मत में जीवन का आनन कैसा होता है ?
उत्तर :
कवि के मत में जीवन का आनन सदा हास और अश्रुमय होता है।

प्रश्न 12.
जीवन के संबन्ध में कवि क्या – क्या कहते है ? इन पंक्तियों के आधार पर स्पष्ट करें। (2)
उत्तर :
कवि कहते है कि जीवन सांझ – उषा का आंगन है जहाँ विरह-मिलन का आलिंगन होता है । जीवन का आनन सदा हास और अश्रुमय होता है।

प्रश्न 13.
कवि और कविता का परिचय देते हुए कवितांश का आशय लिखें।
उत्तर :
हिन्दी के छायावादी कवियों में सुमित्रानंदन पंत का बड़ा स्थान है। ये पंक्तियाँ उनकी ”सुख-दुख’ कविता से ली गयी है। यहाँ कवि ने जीवन के भिन्न भिन्न दशाओं का चित्रण किया है । वे कहते हैं कि जीवन संज्ञा और उषा का आंगन है । वहाँ विरह और मिलन का आलिंगन होता है। मानव जीवन का मुख हमेशा हास और अश्रुमय होता है ।

ഹിന്ദിയിലെ ഛായാവാദികളിൽ സുമിത്രാനന്ദൻ പന്തിന് വലിയ സ്ഥാനമാണുള്ളത്. ഈ വരികൾ അദ്ദേഹത്തിന്റെ എന്ന കവിതയിൽ നിന്നും എടുത്തിട്ടുള്ളതാണ്. ഇവിടെ കവി ജീവിതത്തിന്റെ വിവിധ അവസ്ഥകളെയാണ് വർണ്ണിച്ചി രിക്കുന്നത്. ജീവിതം സന്ധ്യയുടെയും പ്രഭാത ത്തിന്റെയും മുറ്റമാണെന്നാണ് കവി പറയുന്നത്. അവിടെ വിട പറയ ലിന്റെയും കൂടിച്ചേരലിന്റെയും ചുംബനങ്ങൾ ഉണ്ട്. മനുഷ്യ ജീവിതത്തിന്റെ മുഖം എപ്പോഴും ചിരിയും കണ്ണുനീരും നിറഞ്ഞതാണ്.

8th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 Kerala Syllabus

सूचना: ” मेरे बच्चे को सिखाएँ’ पत्र का यह अंश पढ़े और 14 से 15 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें ।

आप उसे तसल्ली से सिखाएँ, परंतु बहुत लाड़ प्यार में उसे बिगाड़े नहीं । उसे हमेशा ऐसी सीख दें कि मानव जाति पर उसकी असीम श्रद्धा वनी रहे ।

प्रश्न 14.
‘तसल्ली’ का दूसरा शब्द क्या है ? (1)
(आराम, खुशी, सांत्वना, हिम्मत)
उत्तर :
सांत्वना

प्रश्न 15.
अब्रहाम लिंकन ने अपने बेटे को हमेशा कैसी सीख देने को कहा है? (4)
उत्तर :
अब्रहाम लिंकन ने कहा कि अपने बेटे को सदा ऐसी सीख दे – मानव जाति पर उसकी असीम श्रद्धा बनी रहे ।

प्रश्न 16.
सही प्रस्ताव को चुनकर लिखें। (4)
उत्तर :
इंसान

सूचनाः “खूबसूरत अनुभूति है एवरेस्ट’ साक्षात्कार का यह अंश पढ़े और 16 से 19 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें।

हर एक अच्छे इंसान के लिए ज़रूरी होता है कि वह संतुलित दिमागवाली और संयमवाला हो । इंसान का यह गुन उसे हर स्थिति में अच्छा काम करने में मददगार होता है। किसी भी परिस्थिति में आप अपने आपको ढाल सकते हैं। यह गुण काफ़ी होता है बाकी सभी गुण इसी से जुड़े होते हैं।

प्रश्न 17.
मनुष्य’ केलिए इस खण्ड में प्रयुक्त शब्द कौनसा है ?
उत्तर :

प्रश्न 18.
चार सही प्रस्ताव चुनकर लिखें

  • संतोष यादव बचपन से ही निड़र थी ।
  • संतोष यादव संतुलित दिमागवाला और संयमवाला न हो।
  • संतोष बचपन से ही जिज्ञासु थी ।
  • संतोष दो बार एवरेस्ट पहुँचनेवाली पहली भारतीय महिला है।
  • यादव शरारती नहीं थी।
  • यादव अपनी दादी की लाड़ली थी।

उत्तर :

  • संतोष यादव बचपन से ही निड़र थी।
  • संतोष बचपन से ही जिज्ञासु थी ।
  • संतोष दो बार एवरेस्ट पहुँचनेवाली पहली भारतीय महिला है।
  • यादव अपनी दादी की लाड़ली थी ।

प्रश्न 19.
इंसान का कौन-सा गुण अच्छा काम करने में मददगार होता है ?
उत्तर :
संतुलित संयम

प्रश्न 20.
सही मिलान करें ।
अच्छे इंसान केलिए – समाज को खुश देखना है ।
अब मेरी कंल्पना – संतुलित दिमागवाला हो ।
बहुत जिज्ञासु थी – अचानक शांत हो गई।
बहुत शरारती थि – यही मेरी प्रेरणा बनी ।
फिर शशि से ओझल हो घन”
उत्तर :
अच्छे इंसान केलिए – संतुलित दिमागवाला हो ।
अब मेरी कल्पना – समाज को खुश देखना है ।
बहुत जिज्ञासु भी – बहुत शरारती थीं
यही मेरि प्रेरणा बनी । – अचानक शांत होगई ।

Leave a Comment