Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23

Practicing with SCERT Class 6 Hindi Solutions and Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 will help students prepare effectively for their upcoming exams.

Class 6 Hindi First Term Question Paper 2022-23 Kerala Syllabus

Time : 2 Hours

सामान्य निर्देश :

  • पन्द्रह मिनिट का कूल ऑफ टाइम प्रश्न पत्र वाचन के लिए हैं।
  • गतिविधि 1 का उत्तर लिखना अनिवार्य है ।
  • 2 से 6 तक की गतिविधियों में से किन्हीं चार के उत्तर लिखें।

गतिविधी – 1
सूचना : खंड पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर लिखें ।

मैं केरल हूँ। मेरा जन्म 1 नवंबर 1956 को हुआ । मेरी भाषा मलयालम है । मेरा मुख्य त्योहार ओणम है। मेरी राजघानी तिरुवनन्तपुरम है।

(क) यह किसकी आत्मकथा है ?
(अ) केरल
(आ) तमिलनाडु
(इ) आसाम
(ई) दिल्ली
उत्तर :
(अ) केरल

(ख) केरल का जन्म कब हुआ ?
(अ) ४५ आगस्त १९४७
(आ) २ अक्तूबर १९४८
(इ) १ नवंबर १९५६
(ई) ५ जून १९४५
उत्तर :
(इ) १ नवंबर १९५६

(ग) केरल की मातृभाषा क्या है ?
(अ) तमिल
(आ) आसामी
(इ) कन्नडा
(ई) मलयालम
उत्तर :
(ई) मलयालम

(घ) केरल का मुख्य त्योहार है-
(अ) पोंगल
(आ) होली
(इ) दीपावली
(ई) ओणम
उत्तर :
(ई) ओणम

Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23

(ङ) तिरुवनन्तपुरम किसकी राजधानी है ?
(अ) तमिलनाडु
(आ) केरल
(इ) आसाम
(ई) बीहार
उत्तर :
(आ) केरल

गतिविधी – 2
सूचना : कवितांश पढें और नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखें।

भारत मेरा प्यारा – प्यारा
हमें यह सबसे न्यारा
त्याग ही इसकी शान
एकता ही इसकी जान
नीवं हे इसकी बलिदान
गाते हम इसके गुणगान

(क) कविता में आए तुकांत शब्द लिखिए ।
उत्तर :
प्यारा – न्यारा, शान – जान, बलिदान – गुणगान

(ख) कविता का आशय लिखें।
उत्तर :
भारत हमारा प्यारा देश है । यह सब देशों से न्यारा है । भारत की शान इसकी त्याग हैं। सब भारतवासी एकता के साथ रहते हैं ।

गतिविधी – 3
सूचना : चित्र देखें, नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर लिखें।

Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 1
(क) यह किस मौसम का चित्र है ?
(बारिश, गर्मी, सर्दी)
उत्तर :
बारिश

(ख) चित्र देखकर विवरण तैयार करें।
उत्तर :
चित्र में बारिश का सुंदर दृश्य है । सब खुशी में हैं। तालाब में मछलियों तैर रही हैं। मेंढ़क बादल की और देख रहे हैं। तालाब के चारों और पौधे में फूल खिल हुए हैं। लडकी और लडका खुशी से नाचते हैं।

गतिविधी – 4
सूचना : पोस्टर तैयार करें।

(क) उचित संदेश वाक्य जोडकर पानि के महत्व पर पोस्टर तैयार करें ।
उत्तर :
Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 5

(ख) सही प्रस्ताव चुनकर लिखें।
(अ) पानी जीवन का आधार है।
(आ) पानी के बिना जीना संभव है।
उत्तर :
(अ) पानी जीवन का आधार है।

(ग) ‘पानी’ का समानार्थक शब्द लिखें।
उत्तर :
जल

Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23

गतिविधी – 5
सूचना : कवितांश पढें और नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखें।

काला – काला बादर आया
ठंडी – ठंडी पानी लाया
नदी नाले भर – भर आये
__________________
__________________
__________________
__________________

(क) नीचे दिए शब्दों की सहायता से तीन पंकतियाँ जोडकर कविता को आगे बढ़ें
(रिमझिम – रिमझिम, कू कू – कू – कू, क्रो-क्रो क्रो – क्रो)
उत्तर :
रिमझिम रिमझिम बारिश आयी,
कू कू कू – कू चिडिया आयी,
क्रो क्रो- क्रो क्रो मेंढ़क आयी ।

(ख) बादल क्या लाया था ।
(पानी, प्रकाश)
उत्तर :
पानी

(ग) कविता के लिए उचित शीर्षक दें।
उत्तर :
बारिश आयी

गतिविधी – 6

Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 2
सूचना : वर्ग पहेली

(1) दायीं ओर
Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 3

(2) नीचे की ओर
Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 4
उत्तर :
Kerala Syllabus 6th Standard Hindi First Term Question Paper 2022-23 6

Leave a Comment