Practicing with SCERT Class 6 Hindi Solutions and Kerala Syllabus 6th Standard Hindi Model Question Paper Set 1 will help students prepare effectively for their upcoming exams.
Kerala Syllabus Class 6 Hindi Model Question Paper Set 1
Time : 2 Hours
सामान्य निर्देश :
- पन्द्रह मिनिट का कूल ऑफ टाइम प्रश्न
- पत्र वाचन के लिए है ।
- प्रश्न पत्र ध्यान से पढें ।
- छह गतिविधियों में से किन्हीं पाँच का उत्तर लिखें
गतिविधी – 1
सूचना : गद्यांश पढकर अनुबद्ध प्रश्नों का उत्तर लिखें।
भारत एक विशाल देश है । विभिन्न राज्यों के मेल से संस्कृति – संपन्न भी है। केरल भारत का सुंदर राज्य है ।
घने पेडों से सजे पर्वत, लहलहाते खेत कल – कल बहती नदियाँ आदि केरल की विशेषताएँ हैं । गर्मी, सर्दी और बारिश सभी यहाँ पर अतिथि बनकर आते हैं। ये फल, फूल, धूप, पानी जैसे कई नज़ारे लाते हैं। केरल में सब एकता से रहते हैं ।
क) केरल की विशेषताएँ क्या – क्या है ?
उत्तर :
घने पेडों से सजे पर्वत, लहलहाते खेत, कल-कल बहती नदियाँ आदि केरल की विशेषताएँ हैं।
ख) लेख के लिए उचित शीर्शक लिखें।
उत्तर :
सुंदर केरल राज्य
![]()
गतिविधि – 2
सूचना : चित्र ध्यान से देखें, उचित वाक्य चुनकर क्रम से लिखें ।

- आगे – आगे खरगोश पीछे – पीछे कछुआ ।
- खरगोश ने रास्ते में आराम किया ।
- कछुआ और खरगोश दौड की तैयारी में हैं ।
- कछुआ जीता।
उत्तर :
- कछुआ और खरगोश दौड की तैयारी में है।
- आगे आगे खरगोश पीछे – पीछे कछुआ ।
- खरगोश ने रास्ते में आराम किया ।
- कछुआ जीता।
गतिविधि – 3
सूचना : कहानी का अंश पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
दो भाई थे । बडे की शादी हो गई थी। उसके दो बच्चे भी थे। छोटा कुँआरा था। दोनों भाई साझा खेती करते थे। एक बार उनके खेत में गेहूँ की
फसल पककर तैयार हो गई थी।
(क) छोटे भाई कौन था ?
उत्तर :
छोटा भाई कुँआरा था ।
(ख) नमूने के अनुसार बदलकर लिखें।
जैसे: एक भाई था ।
दो भाई थे।
एक बच्चा……
दो बच्चा….
उत्तर :
एक बच्चा था।
दो बच्चे थे।
गतिविधि – 4
सूचना : कवितांश पढकर अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
धरती हमारा जननी है
धरती से सब मिलती हैं,
धरती से हम जीते हैं,
धरती नहीं तो हम नहीं ।
क) निम्नलिखित शब्दों के समानार्थक शब्द कवितांश से चुनकर लिखें।
(i) माता
(ii) भूमि
उत्तर :
(i) माता – जननी
(ii) भूमि – धरती
(ख) कविता का आशय लिखें।
उत्तर :
हमारा जननी धरती है। धरती से हमको सब मिलती है। इस धरती में ही हम जीते हैं । धरती नहीं तो हम नहीं है। यहाँ धरती की महत्व का वर्णन कवि ने किया है।
(ग) कविता के लिए उचित शीर्शक लिखें ।
उत्तर :
धरती
गतिविधि – 5
सूचना : पदसूर्य पढकर लेखक के बारे में लेखन तैयार कीजिए ।

जन्म २५ मार्च १९७४ में मध्यप्रदेश के गाडाघाट नामक गाँव म बच्चों के लिए.
दस किताबें लिखी सुशील शुक्ल युवा कवि, संपादक “अनुवादक आदि रूप में मशहूर एकलव्य शैक्षिक अनुसंधान संस्था के मुख्य कार्यकर्ता
उत्तर :
श्री सुशील शुक्ल युवा कवि, संपादक, अनुवादक आदि रूपों में मशहूर है। उनका जन्म २५ मार्च १९७४ में मध्यप्रदेश के गाडाघाट नामक गाँव में हुआ था । बच्चों के लिए दस किताबें उन्होंने लिखी है। वे एकलव्य शैक्षिक अनुसंधान संस्था के मुख्य कार्यकर्ता है।
![]()
गतिविधि – 6
सूचना : कविता को क्रमबद्ध कीजिए
बूढा बोला जाने भी दो
बबुआ बोला अक्सर मेरा ।
मुझसे भी यह हो जाता है,
चम्मच मुझसे गिर जाता है।
उत्तर :
बबुआ बोला अक्सर मेरा
चम्मच मुझसे गिर जाता है।
बूढा बोला जाने भी दो
मुझसे भी यह हो जाता है।