Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ…

You can Download जिस गली में मैं रहता हूँ… Questions and Answers, Summary, Activity, Notes, Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Kerala State Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ… (डायरी)

जिस गली में मैं रहता हूँ… Textual Questions and Answers

जिस गली में मैं रहता हूँ… विश्लेषणात्मक प्रश्न

प्रश्ना 1.
लगा जैसे पानी नहीं, मौत पी रहे हों यहाँ किस हालत की ओर संकेत है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 1
उत्तर:
दिल्ली की गली के घरों में पानी खतम हुए। लोग पानी की तलाश में बर्तन लेकर निकल · पड़े। शोरे के पानी को घरों में ले जाकर लोग पीने लगे। विवशता के कारण लोगों को कड़वा और बदबूदार पानी पीना पडता है। यहाँ पानी के अभाव की ओर संकेत है।

जिस गली में मैं रहता हूँ प्रश्ना 2.
‘इनको इज्ज़त के साथ घर वापस छोड़ आओ’ ब्राउन के स्वभाव की कौन-सी विशेषता यहाँ प्रकट होती है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 2
उत्तर:
कर्नल ब्राउन कविता एवं कवि को इज्ज़त देने वाले हैं। दूसरों को मान्यता देने वाला भाव उनके स्वाभाव की विशेषता है। कविता के कारण पचास आदमियों की जानें बच गईं।

HSSLive.Guru

प्रश्ना 3.
‘मेरा तो भूखा रहने की आदत ही हो गई है’ -गालिब को भूखा रहने की आदत कैसे हुई होगी?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 3
उत्तर:
स्वतंत्रता संग्राम के समय लोग खाने-पीने की चीज़ों के लिए तरसते थे। इससे गालिब अकसर भूखा रहा होगा। भूख सहते-सहते उन्हें भूखा रहने की आदत-सी हुई होगी।

मैं मैं जीना मैं मैं मैं पीना मैं क्या कर रहा हूँ रहते साँस लेने खाने प्रश्ना 4. ‘मैं कपड़े खा रहा हूँ’ – इससे गालिब की किस हालत की ओर संकेत है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 4
उत्तर:
गालिब अकेला जीवन बिता रहे हैं। घर में दाना-पानी कुछ भी नहीं है। उनके दोस्त एक एक होकर मारे गए। जीने के लिए वे अपना बिस्तर और कपड़े बेच रहे हैं। यहाँ युद्ध की . भयानकता को भोगने वाले गालिब की दयनीय दशा हम देख सकते हैं।

जिस गली में मैं रहता हूँ… Text Book Activities

जिस गली में मैं रहता हूँ… अभ्यास के प्रश्न

गली में प्रश्ना 1.
ग़ालिब ने अपनी डायरी में अपनी दरियादिली और हमदर्दी का मिसाल पेश किया है। ऐसे उदाहरण पाठभाग में तलाशें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 5
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 6
उत्तर:

ग़ालिब भूखी मेहरूनीसा के घर रोटियाँ पहुँचाई।
शिवजी राम शिवजी राम शिवाजी राम भविष्य के प्रति उम्मीद रखने का सलाह देता है।
बालमुकुंद बालमुकुंद ने प्रतिकूल परिस्थिति में भी ग़ालिब की चिकित्सा का प्रबंध किया।
हरिगोपाल ‘तुफ्ता हरिगोपाल तुफ्ता ने रुपए एवं गेहूँ भिजवाकर ग़ालिब की मदद की।

जिस गली में मैं रहता हूँ… विधात्मक प्रश्न

9th standard प्रश्ना 1.
हडसन साहब ने अभागे चिराग अली को मार दिया। इसपर एक समाचार तैयार करें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 7
उत्तर:
खूनी हडसन की करतूत ज़ारी : एक बेगुनाह और मारा गया
दिल्ली : बड़े हाकिम हडसन के हिंदुस्तानियों को मारने का क्रम अभी जारी है। कल चिराग अली नामक बिश्ती को मारकर दिल्ली दरवाज़े पर टाँग दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि चिराग अली सड़क सींच रहा था। उस समय हडसन घोड़े पर सवार होकर निकला। चिराग अली उन्हें सलाम नहीं किया। इससे क्रुद्ध होकर हडसन ने अपने तलवार से चिराग अली का पेट चीर डाला। बाद में लाश दिल्ली दरवाज़े पर टाँग दी। हडसन के इस हरकत से दिल्ली में आतंक का माहौल फैल गया है। मौके पर बड़ी संख्या में अंग्रेज़ सेना तैनात है।

HSSLive.Guru

प्रश्ना 2.
देश की आज़ादी के पीछे बहुत बड़ा इतिहास है। स्वतंत्रता आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं पर विशेषांक तैयार करें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 8
उत्तर:
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 9
1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम:
यह गुर्जर विद्रोह, सिपाही विद्रोह और भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी शुरूआत मेरठ के कोतवाल धनसिंह गुर्जर ने 10 मई 1857 को की। ब्रिटीश शासन के विरुद्ध एक सशक्त विद्रोह था। यह विद्रोह दो वर्षों तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में चला। यह पहले छोटे रूप में शुरु हुआ और बाद में बड़ा रूप ले लिया। विद्रोह का अंत भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की समाप्ति के साथ हुआ और पूरे भारत पर ब्रिटन का प्रत्यक्ष शासन आरंभ हो गया जो अगले 10 वर्षों तक चला।

नमक सत्याग्रह:
नमक कानून तोड़ने के लिए गांधीजी के नेतृत्व में 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से एक यात्रा शुरु हुआ। इसे दांडी मार्च कहते हैं। 6 अप्रैल तीस को गांधीजी ने नमक कानून तोड़ा। नमक यात्रा कम से काम तीन कारणों से उल्लेखनीय थी। पहला यही वह घटना थी जिसके चलते महात्मा गांधी दुनिया की नज़र में आए। दूसरा यह पहली राष्ट्रवादी गतिविधि थी जिसमें औरतों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण यह था कि नमक यात्रा के कारण ही अंग्रेज़ों को यग अहसास हुआ था कि अब उनका राज बहुत दिन तक नहीं टिक सकेगा।

जिस गली में मैं रहता हूँ… Additional Questions and Answers

जिस गली में मैं रहता हूँ… आशयग्रहण के प्रश्न

प्रश्ना 1.
दिल्लीवालों में क्यों भगदड़ मच गई?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 10
उत्तर:
अंग्रेज़ों ने दिल्ली में आते ही सीधे-साधे लोगों को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने गरीबों के घर ___ भी जला दिए। गोरों के डर से दिल्लीवालों में भगदड़ मच गई।

प्रश्ना 2.
लोगों ने क्यों गली का दरवाज़ा बंद करके पत्थर रख दिया?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 11
उत्तर:
मिर्ज़ा ग़ालिब के गली का एक ही दरवाज़ा था। गोरों के आने के डर से लोगों ने गली का दरवाज़ा बंद करके पत्थर रख दिया।

प्रश्ना 3.
‘इनको इज्ज़त के साथ घर वापस छोड़ आओ’ -ब्राउन के इस निर्णय से उनके चरित्र की कौन सी विशेषता का परिचय मिलता है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 12
उत्तर:
ब्राउन एक अच्छा आदमी था। साहित्यकार और उनकी रचनाओं से उनका प्यार और आदर था। इसी कारण से उसने गालिब और उनके मित्रों को छोड़ने का निश्चय किया।

HSSLive.Guru

प्रश्ना 4.
‘इन दोनों ही जगहों में बेशुमार बेगुनाहों को ढूंस-ठूसकर भर दिया गया था- इस कदर भर दिया गया कि लगता था, आदमी के भीतर आदमी समाया जा रहा हो’ – -कैदखानों की कौन-सी हालत इससे स्पष्ट होती है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 13
उत्तर:
कैदखानों की हालत बड़ी दर्दनाक थी। तंग जगहों पर अनेकों को भर दिया था। इतनी कठिनाई थी कि साँस लेने तक मुश्किल थी। इससे कैदखानों में हज़ारों की मृत्यु होती थी। कैदखानों की इस हालत के शिकार बेगुनाह लोग थे।

प्रश्ना 5.
दिल्ली के बड़े हाकिम हडसन कैसे आदमी थे?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 14
उत्तर:
हडसन एक क्रूर आदमी था। हिंदुस्तानियों का खून करने में उसे बड़ा मज़ा आता था।

प्रश्ना 6.
गरीब मेहरुन्नीसा की सहायता गालिब ने कैसे की?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 15
उत्तर:
मेहरुन्नीसा घर-घर झाडू लगाकर अपना गुज़र-बसर करती थी। अंग्रेज़ो के डर से दिल्लीवाले भाग गए। मेहरून्नीसा काम न मिलने से भूखी मरने लगी। तब गालिब ने अपने हिस्से की रोटियाँ मेहरुन्नीसा के घर भिजवाकर स्वयं भूखा रहा। इसप्रकार उन्होंने मेहरून्नीसा की मदद की।

प्रश्ना 7.
‘मुझे जिंदगी बालमुकुंद की मदद से ही वापस मिली।’ ग़ालिब का यह कथन क्या संदेश देता है?
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 16
उत्तर:
जाति-धर्म के नाम पर लोग अकसर झगड़ते हैं। लेकिन यहाँ मुसीबत के समय बालमुकुंद जाति-धर्म का परवाह किए बिना गालिब की मदद करता है। मुसीबत के समय जाति-धर्म की भावना नहीं, आपसी सहकारिता ही सहायक बन जाती है। यही संदेश गालिब के इस कथन से मिलता है।

प्रश्ना 8.
‘दूसरे लोग जिस तरह से रोटियाँ खाते हैं मैं कपड़े खा रहा हूँ’ -इसका क्या मतलब है।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 17
उत्तर:
अपनी कविता के बिना गालिब को आजीविका चलाने का कोई मार्ग नहीं था। लेकिन अंग्रेज़ों के शासन में यह मुश्किल हो गया। तब अपने बिस्तर-कपड़े बेच-बेचकर उस पैसे से जिंदगी गुज़ारने लगा। कपड़े खाने का मतलब यहाँ कपड़े बेचकर रोटी खरीदकर खाना है।

जिस गली में मैं रहता हूँ… Grammar

जिस गली में मैं रहता हूँ… व्याकरण के प्रश्न

प्रश्ना 1.
संबंध पहचानें
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 18
मेरा पड़ोसी हीरासिंग एक नौजवान है। वह मुझे हिम्मत बंधाता है।
रेखांकित शब्दों पर ध्यान दें। इनके बीच का संबंध पहचानें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 19
उत्तर:
उपर्युक्त वाक्य में ‘हीरासिंह’ संज्ञा है। वाक्यों में संज्ञा का बार-बार प्रयोग भाषा के सौंदर्य को नष्ट करता है। इसलिए संज्ञा के बदले उसी अर्थ में दूसरे शब्द का प्रयोग करता है। उसे सर्वनाम कहते हैं। यहाँ ‘वह’ सर्वनाम है।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 20

HSSLive.Guru

प्रश्ना 2.
यह कार्य करें :
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 21
i. तालिका के वाक्यों का विश्लेषण करें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 22
ii. वाक्यों में प्रयुक्त सर्वनामों को पहचानें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 23
iii. इन सर्वनामों से संबंधित संज्ञाओं को पाठ भाग से चुन लें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 24
iv. तालिका की पूर्ति करें।
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 25

वाक्य सर्वनाम संज्ञा
1. उन्होंने गरीबों के घर भी जला दिए वे अंग्रेज़
2. अपनी अपनी जान बचाकर वे भाग निकले। वे दिल्लीवाले

Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 26
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 27

जिस गली में मैं रहता हूँ… Summary in Malayalam and Translation

Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 28
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 29
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 30
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 31
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 32
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 33
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 34
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 35
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 36

HSSLive.Guru

जिस गली में मैं रहता हूँ… शब्दार्थ

Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 37
Kerala Syllabus 9th Standard Hindi Solutions Unit 2 Chapter 1 जिस गली में मैं रहता हूँ 38

Leave a Comment