मेरी दुनिया के तमाम बच्चे कविता Summary in Malayalam Hindi Class 10 Kerala Syllabus

Reading SCERT Class 10 Hindi Solutions and मेरी दुनिया के तमाम बच्चे कविता Meri Duniya Ke Tamam Bacche Summary in Hindi Malayalam before the exam can save a lot of preparation time.

Meri Duniya Ke Tamam Bacche kavita Summary in Malayalam Hindi

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे कविता Summary in Hindi

Meri Duniya Ke Tamam Bacche kavita Summary in Hindi

1. वो जमा होंगे एक दिन
और खेलेंगे एक साथ मिलकर
वो साफ़-सुथरी दीवारों पर
पोंसिल की नोक रगड़ेंगे
वो कुत्तों से बतियाएँगे
और बकरियों से
और हरे टिड्डों से
और चींटियों से भी

एक दिन दुनिया के बच्चे जमा होकर एक साथ मिलकर खेलेंगे। वे साफ़ दीवारों पर पेंसिल की नोक रगड़कर चित्र खींचेंगे। वे कुत्तों, बकरियों, हरे टिड्डों और चींटियों से भी बात करेंगे ।

2. वे दौड़ेंगे बेतहाशा
हवा और धूप की मुसलसल निगरानी में और धरती धीरे-धीरे
और फैलती चली जाएगी
उनके पैरों के पास ……..
देखना !
वो तुम्हारी टैंकों में बालू भर देंगे एक दिन
और तुम्हारी बंदूकों को

मिट्टी में गहरा दबा देंगे
वो सड़कों पर गड्ढे खोदेंगे
और पानी भर देंगे
और पानियों में छपा – छप लोटेंगे

बच्चे हवा और धूप में तेज़ी से दौड़ेंगे। उनकी दौड़ इस प्रकार होगी कि धरती उनके पास फैलती चली जाएगी। अर्थात् वे पूरी धरती पर हवा और धूप में खूब खेलकर दौडेंगे। टैंक, बंदूक आदि युद्ध के प्रतीक हैं। बच्चे उनका नाश करेंगे। टैंकों में बालू भर देंगे और बंदूकों को मिट्टी में दबा देंगे। टैंक चलनेवाली सड़कों पर वे गड्ढे खोदेंगे। उन पर पानी भरकर वे छपा-छपा लोटेंगे।

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे Summary in Malayalam Hindi Class 10 Kerala Syllabus 1

3. वो प्यार करेंगे एक दिन उन सबसे
जिनसे तुमने उन्हें नफ़रत करना सिखाया है
वो तुम्हारी दीवारों में
छेद कर देंगे एक दिन
और आर-पार देखने की कोशिश करेंगे
वो सहसा चीखेंगे !
और कहेंगे –
“देखो ! उस पार भी मौसम तो हमारे यहाँ जैसा ही है”
वो हवा और धूप को अपने गालों के गिर्द
महसूस करना चाहेंगे
और तुम उस दिन उन्हें
नहीं रोक पाओगे

यहाँ कवि संकेत करना चाहते हैं कि बच्चे तो भोले हैं। बड़े लोग ही उन्हें दूसरों से नफ़रत करना सिखाते हैं। लेकिन कवि कामना करते हैं कि बच्चे उन सबसे प्यार करेंगे। मनुष्यों के बीच जो दीवारें हैं, बच्चे उनमें छेद कर देंगे। उसके बाद वे देखेंगे, समझेंगे और खुशी से चीखकर कहेंगे कि दोनों तरफ मौसम भी एक ही है । तब वे हवा और धूप को निकट से अनुभव करेंगे। अर्थात् सच्चाई उन्हें मालूम हो जाएगी। उस दिन कोई भी उन्हें रोक नहीं सकेगा ।

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे Summary in Malayalam Hindi Class 10 Kerala Syllabus

4. एक दिन तुम्हारे महफूज़ घरों से बच्चे
बाहर निकल आएँगे
और पेड़ों पे घोंसले बनाएँगे
उन्हें गिलहरियाँ काफ़ी पसंद हैं
वो उनके साथ ही बड़ा होना चाहेंगे
तुम देखोगे
जब वो हर चीज़ उलट-पुलट देंगे
उसे और सुंदर बनाने के लिए

एक दिन तुम्हारे सुरक्षित घरों से बच्चे बाहर निकल आएँगे। वे प्रकृति की ओर जाएँगे। पेड़ों पर घोंसला बनाएँगे, गिलहरियाँ आदि के साथ बड़ा होना चाहेंगे। वे प्रकृति की हर चीज़ को सुंदर बनाने की कोशिश भी करेंगे।

5. एक दिन मेरी दुनिया के तमाम बच्चे
चींटियों, कीटों
नदियों, पहाड़ों, समुद्रों
और तमाम वनस्पतियों के साथ
मिलकर धावा बोलेंगे
और तुम्हारी बनाई हर चीज़ को
खिलौना बना देंगे।

बच्चों को प्रकृति के साथ जीना है, जो उनके विरुद्ध हैं, सारे जीव-जंतु और वनस्पतियों के साथ बच्चे उनका आक्रमण करेंगे। प्रकृति, जीव-जंतुओं और मनुष्यों के विरुद्ध बनाई गई विनाश की सारी चीज़ों को बच्चे खिलौना बना देंगे ।

Meri Duniya Ke Tamam Bacche kavita Summary in Malayalam

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे कविता Summary in Malayalam

വിശ്വശാന്തി നിലനിർത്തുന്നതിൽ കുട്ടികൾക്ക് വലിയ പങ്കാണുള്ളതെന്ന് ഈ കവിതയിലൂടെ കവി നമ്മെ ഓർമ്മപ്പെടുത്തുന്നു. ലോകം മുഴുവനു മുള്ള കുട്ടികൾ ഒരുമിച്ച് കളിച്ച് വളരണ മെന്ന് കവി ആഗ്രഹിക്കുന്നു. അവർ പ്രകൃ തിയെയും സമസ്ത ജീവജാലങ്ങളെയും സ്നേഹിക്കണം. അവയുടെ നാശത്തി നുള്ള എല്ലാ യുദ്ധ ഉപകരണങ്ങളെയും അവർ നശിപ്പിക്കും.

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे Summary in Malayalam Hindi Class 10 Kerala Syllabus 2
ലോകം മുഴുവനു മുള്ള ജീവിത സാഹചര്യങ്ങൾ ഒന്നാ ണെന്ന് മനസ്സിലാക്കി എല്ലാവരെയും അവർ സ്നേഹിക്കും. കുട്ടികളിൽ വലിയ ശക്തിയാണ്. ഈ ലോകത്ത് വിദ്വേഷം പരത്തുന്ന ശക്തികളെ അവർ ഒന്നായി പരാജയപ്പെടുത്തി. ഈ ലോകത്ത് സമാധാനം നിലനിർത്തും.

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे कवि परिचय अदनान कफ़ील ‘दरवेश’

अदनान कफ़ील ‘दरवेश’ का जन्म 30 जलाई 1994 उत्तर प्रदेश में हुआ। हिंदी की लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं तथा वेब ब्लॉग्स पर उनकी कविताएँ प्रमुखता से प्रकाशित एवं प्रशंसित हैं। ‘ठिठुरते लैंप पोस्ट’, ‘नीली बयाज़’ आदि उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं। वे ‘भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार’, ‘रविशंकर उपाध्याय स्मृति कविता पुरस्कार’, ‘वेणुगोपाल स्मृति कविता पुरस्कार’ आदि से सम्मानित हैं।

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे Summary in Malayalam Hindi Class 10 Kerala Syllabus

मेरी दुनिया के तमाम बच्चे  कविताशब्दाथ

  • दुनिया – ലോകം, World
  • तमाम – മുഴുവൻ, Entire
  • तमाम बच्चे – എല്ലാ കുട്ടികളും, all children
  • जमा होना – ഒത്തുചേരാൻ, to get together
  • खेलना – കളിക്കാൻ, to play
  • एक साथ मिलकर – ഒരുമിച്ച്, together
  • साफ़-सुथरी – വൃത്തിയും വെടിപ്പുമുള്ള, neat and clean
  • दीवार – മതിൽ, wall
  • नोक – ബിന്ദു, അഗ്രം, point, tip
  • रगड़ना – തടവാൻ, to rub
  • कुत्ता – നായ, dog
  • बतियाना – സംസാരിക്കാൻ, to talk
  • बकरी – ആട്, goat
  • टिड्डा – പുൽച്ചാടി, grasshopper
  • चींटी – ഉറുമ്പ്, Ant
  • उम्मीद – പ്രതീക്ഷ, expectation
  • संकेत – സൂചന, indication
  • नैसर्गिक वृत्ति – സഹജവാസന
  • ताल-मेल रखना – ഐക്യം നിലനിർത്തുക
  • दौड़ना – ഓടുക, to run
  • बेतहाशा – വേഗത്തിൽ, swiftly
  • हवा – കാറ്റ്, air
  • धूप – വെയിൽ, sunlight
  • मुसलसल – തുടർച്ചയായ, continuous
  • निगरानी – മേൽനോട്ടം, supervision
  • धरती – ഭൂമി, earth
  • फैलना – പരക്കുക, to spread
  • पैर – കാല്, leg
  • देखना – കാണാൻ, to see
  • बालू – മണൽ, sand
  • बंदूक – തോക്ക്, gun
  • गहरा दब देना – ആഴത്തിൽ അമർത്തുക, to press deeply
  • गड्ढ़ा – കുഴി, pit
  • खोदना – കുഴിക്കാൻ, to dig
  • छपा-छप – വെള്ളത്തിൽ വീഴുമ്പോഴോ, വെള്ളത്തിൽ അടിക്കു മ്പോഴോ ഉണ്ടാകുന്ന ശബ്ദം.
  • लोटना – ഇരുളുക, to roll over
  • नफ़रत – വെറുപ്പ്, contempt
  • सिखाना – വറിപ്പിക്കുക, to teach
  • छेद करना – സുഷിരമുണ്ടാക്കുക, to make a hole
  • आर-पार – ഈ വശവും ആ വശവും, this side and that side
  • कोशिश – പരിശ്രമം, effort
  • सहसा – പെട്ടെന്ന്, suddenly
  • चीखना – നിലവിളിക്കാൻ, to scream
  • उस पार – ആ വശത്ത്, on that side
  • मौसम – കാലാവസ്ഥ, climate
  • गाल – കവിൾ, cheek
  • के गर्द – ചുറ്റും, around
  • महसूस करना – അനുഭവപ്പെടുക, to experience
  • रोकना – തടയാൻ, to prevent
  • भोला – നിരപരാധിയായ, innocent
  • निकट – സമീപത്ത്, nearby
  • मालूम होना – മനസ്സിൽ ആകുക, to be known
  • कामना करना – ആഗ്രഹിക്കാൻ, to wish
  • भेद – വ്യത്യാസം, difference
  • महफूज़ – സംരക്ഷിക്കപ്പെട്ട, protected
  • घोंसला – കിളിക്കുട്, nest
  • गिलहरी – അണ്ണാൻ, squirrel
  • पसंद – ഇഷ്ടപ്പെട്ട, liked
  • चीज़ – വസ്‌തു, a thing
  • उलट-पुलट देना – മാറ്റിമറിക്കുക, to shuffle
  • पहाड़ – പർവ്വതം, mountain
  • वनस्पति – ചെടികളും മരങ്ങളും, plants and trees
  • धावा बोलना – ആക്രമിക്കാൻ, to attack
  • खिलौना – കളിപ്പാട്ടം, toy
  • इशारा करना – സൂചിപ്പിക്കാൻ, to indicate
  • जुटाना – ശേഖരിക്കാൻ, to collect

Leave a Comment