व्हाइट कैप Questions and Answers Notes Class 10 Hindi Kerala Syllabus

Practicing with SCERT Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Notes Pdf Download Unit 2 Chapter 2 व्हाइट कैप कहानी White Cap Kahani Questions and Answers Notes improves language skills.

Class 10 Hindi White Cap Question Answer Notes

व्हाइट कैप Question Answer Notes

SCERT Class 10 Hindi Unit 2 Chapter 2 व्हाइट कैप Notes Question Answer

प्रश्न 1.
यहाँ शहर के विकास और मज़दूरों के जीवन के बीच की कौन-सी स्थिति दिखाई देती है ?
उत्तर :
शहर के विकास के साथ कई मज़दूर अपने-अपने गाँवों को छोड़कर शहर में आ गए हैं। पर वहाँ उन्हें रहने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। वे किसी न किसी तरह किसी कोने में डेरा डालकर रात गुज़ारते रहते हैं।

प्रश्न 2.
यहाँ केशव के व्यक्तित्व की क्या – क्या विशेषताएँ उभर आती है ?
उत्तर :
केशव एक जिज्ञासु बालक है। वह नई बातें सीखने और समझने के लिए उत्सुक है। उसकी ज़िद के सामने उसके दादाजी विवश हो जाते हैं।

प्रश्न 3.
गुल्लू को खेलने न भेजने के घरवालों के इरादे पर आपका विचार क्या है?
उत्तर :
कुछ लोग अब भी यही सोचते हैं कि केवल पढ़ाई ही पर्याप्त है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल जैसी मनोरंजक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए । स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी यह सहायक है ।

प्रश्न 4.
केशव ऐसा सपना क्यों देखता होगा ?
उत्तर :
केशव के मन में क्रिकेट खेलने की तीव्र इच्छा है। वह दिन में प्राय: दूसरे लड़कों को खेलता देखता रहता । उसे खेलने का अवसर बहुत कम ही मिलता था । कई बार उसने अपने माता-पिता से बल्ला और बॉल खरीद देने का आग्रह भी किया था। इसलिए केशव ऐसा सपना देखता होगा।

प्रश्न 5.
‘चलो यार, काम बन गया’ – क्या लड़कों का यह व्यवहार उचित है? क्यों ?
उत्तर :
बॉल नष्ट हो जाने से लड़के दुखी थे । केशव ने निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल पर से बॉल ले। वहाँ तक चढ़ना ही मुश्किल था। बॉल मिलने पर सभी लड़के खुश हो गए। पर वे यह भूल गए कि केशव कैसे नीचे उतरेगा। इसलिए उनका व्यवहार उचित नहीं ।

प्रश्न 6.
यहाँ केशव के प्रति लड़कों की मनोवृत्ति में आया परिवर्तन किसकी ओर संकेत करता है?
उत्तर :
पहले लड़कों के मन में केशव के प्रति उपेक्षा का मनोभाव था। पर उसे आपत्ति में पड़े देखकर वे दुखी हो जाते हैं। समानुभूति (Empathy) से वे उनकी सहायता के लिए तैयार हो जाते हैं।

व्हाइट कैप Questions and Answers Notes Class 10 Hindi Kerala Syllabus

प्रश्न 7.
कैप उतारकर आटो के बाहर लहराना किसका सूचक है ?
उत्तर :
पहले लड़को ने केशब को अपने साथ खेलने न दिया । उसके साथ उपेक्षा का व्यवहार भी किया । इमारत के ऊपर से बॉल लेकर देने पर केशव को चोट लगी। तब लड़कों के मन में समवेदना जाग उठी। उन्होंने अपने क्रिकेट के सामान भी केशव को दे दिया। उनमें वह कैप भी था । केशव के मन में दोस्ती की भावना ही है। कैप से लहराना इसका सूचक है।

गतिविधियाँ

प्रश्न 1.
कहानी का प्रसंग समझें, चर्चा करें।

1. कहानी में चित्रित प्रवासी मज़दूर परिवार की चुनौतियाँ क्या-क्या हैं?
उत्तर :
प्रवासी मज़दूरों को अपने गाँवों से बहुत दूर रहना पड़ता है। ऐसे मज़दूर निर्माणाधीन इमारतों के पास ही किसी कोने में रहकर भोजन बनाते हैं और रात गुज़ारते रहते हैं।

2. केशव शहर के अपने डेरे से क्यों बाहर निकलता है ?
उत्तर :
अपने डेरे में कुछ दिन केशव अकुलाता पड़ा रहा।
फिर आस-पास के चक्कर लगाने के लिए बाहर निकला ।

3. केशव के सपनों के प्रति उसके माता-पिता का रवैया
(രീതി നടപടി, behaviour, manner)
उत्तर :
केशव ने सपने में देखा कि वह नए बल्ले, व्हाइट कैप आदि के साथ क्रिकेट खेलता है । वह स्वप्न देखकर बड़बड़ाते हुए जाग उठा । तब उसे माता-पिता की डाँट खानी पड़ी।

4. कहानी के आरंभ में केशव के प्रति शहरी लोगों का कौन-सा मनोभाव दिखाया गया है ?
उत्तर :
केशव एक मज़दूर परिवार का लड़का है। क्रिकेट खेलनेवाले बच्चों में उसे अपनी हँसी-मज़ाक का विषय बनाया था।

5. केशव के प्रति शहरी लड़कों का मनोभाव कैसे बदलता है?
उत्तर :
क्रिकेट बॉल लेने के लिए केशव एक इमारत की तीसरी मंजिल पर जाता है । पर गिरकर घायल (22001 Cg, wounded) हो जाता है। इस घटना से केशव के प्रति शहरी लड़कों का मनोभाव बदल जाता है ।

6. केशव को माँ-बाप के साथ गाँव वापस क्यों जाना पड़ा ?
उत्तर :
एक इमारत की तीसरी मंजिल से क्रिकेट बॉल लेने के प्रयास में केशव को चोट लगी । इसलिए उसे माँ – बाप के साथ गाँव वापस जाना पड़ा।

7. कहानी की चरम सीमा पर आपका विचार क्या है ?
उत्तर :
कहानी के अंत में केशक के प्रति लड़कों का मनोभाव अच्छा होता है। केशव के मन में भी दोस्ती की ही भावना है। वे फिर मिलने के लिए अलग हो जाते हैं । इस तरह कहानी की चरम सीमा अच्छी है।

व्हाइट कैप Questions and Answers Notes Class 10 Hindi Kerala Syllabus

प्रश्न 2.
सही आशय चुनें, मिलान करें ।
व्हाइट कैप Questions and Answers Notes Class 10 Hindi Kerala Syllabus 1
उत्तर :

घटना / कथन आशय
लड़कों ने कुछ दिनों अपने खेल में तो शामिल नहीं किया, मगर उसे अपनी हँसी- मज़ाक का विषय ज़रूर बना लिया था। सामूहिक अलगाव
अब जब तुम लौटोगे केशव, तो हमारी टीम से खेलना | सामाजिक समावेश
रात को सपने में केशव अपने को अकसर क्रिकेट खेलता देखा करता। उम्मीद की भावना
चौक तक दौड़कर दो लोग जाओ और कोई भी ऑटो, टैक्सी मिले फौरन लेकर आओ। विपत्ति की स्थिति का सामना करना

प्रश्न 3.
चर्चा करें और लिखें, कहानी का कौन-सा पात्र आपको सबसे ज़्यादा पसंद आया और क्यों ?
उत्तर :
पात्र का नाम – केशव
पात्र की विशेषता – केशव गरीब मज़दूर परिवार का लड़का है। तीसरी कक्षा की परीक्षा के बाद वह अपने गाँव से माता-पिता के पास शहर में जाने का ज़िद करता है। वहाँ आकर वह क्रिकेट खेलने वाले कुछ लड़कों से मिलता है। लड़के उससे उपेक्षा का व्यवहार करता है । पर वह उनकी सहायता करता है। अंत में सबका दोस्त बन जाता है।

पात्र का व्यक्तित्व केशव को अपने माता- पिता से प्यार है । वह सरल स्वभाव का है। क्रिकेट खेलनेवाले लड़के पहले उससे बुरा व्यवहार करता है। पर वह सबसे दोस्ती का व्यवहार करता है। वह सबकी सहायता भी करता है। इसलिए अंत में सब अच्छे दोस्त बन जाते हैं।

पात्र का मनोभाव – केशव सबसे प्यार भरा व्यवहार करता है। उसके मन में किसी से भी विद्वेष की भावना नहीं ।
पात्र की भूमिका – केशव ही कहानी का नायक है । वह सबको प्रभावित करता है ।

प्रश्न 4.
वाक्यों के रेखांकित अंशों पर ध्यान दें:

  • बड़े लड़कों को वहाँ बॉल माँगने जाने पर अपमानित होने का डर रहता था ।
  • केशव को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली थी। ऊपर के वाक्यों में को का प्रयोग प्रत्येक संदर्भ में किस अर्थ को सूचित करता है?

സാധാരണയായി ‘को’ കർമമത്തോട് ചേർന്ന് വരുന്നു. ചില സന്ദർഭങ്ങളിൽ ‘केलिए’ എന്ന അർത്ഥവും സൂചിപ്പിക്കുന്നു.

प्रश्न 5.
वाक्यों के रेखांकित अंशों पर ध्यान दें:
शहर जाकर जमा चंदे से नई क्रिकेट सामग्री के साथ एक शील्ड भी खरीद ली।
खिलाड़ी की कमी की पूर्ति केशव से की जाती ।
ऊपर के वाक्यों में से का प्रयोग प्रत्येक संदर्भ में किस अर्थ को सूचित करता है?
by, with, through „എന്നീ അർത്ഥ അർത്ഥങ്ങളേയും from, since, than അർത്ഥങ്ങളെയും ‘से’ ली സുചിപ്പിക്കുന്നു.

प्रश्न 6.
कहानी के अंत में केशव के प्रति लड़को के मनोभाव में बदलाव आता है। गाँव पहुँचने के बाद केशव अपने अनुभव डायरी में लिखता है। वह डायरी लिखें |
उत्तर :
तारीख
दिन
आज मैं अपना गाँव वापस आया हूँ । मेरे माता-पिता शहर में कितना कष्ट सह रहे हैं। यह देखने का अवसर मुझे मिल गया। साथ ही क्रिकेट खेलने का कुछ अवसर भी । पर मैं बॉल लेने के लिए किसी इमारत की तीसरी मंजिल पर गया था । वहाँ से गिरकर चोट भी लगी। पर मुझे कुछ अच्छे दोस्त मिले। उन्होंने क्रिकेट के कुछ सामान भी मुझे दे दिए। अब मुझे स्वस्थ होने के लिए घर में कुछ दिन ज़रूर आराम करना है । फिर कभी शहर जाकर सबसे मिलना भी है।

प्रश्न 7.
केशव के गाँव पहुँचने के बाद कप्तान केशव के नाम पत्र लिखता है । वह पत्र लिखें।
उत्तर :
स्थान,
तारीख

प्रिय मित्र केशव,
कैसे हो? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल हो । तबीयत (ആരോഗ്യം, health) कैसी है? डॉक्टर ने क्या कहा ? पढ़ाई कैसी है?
यहाँ हम लोग तुम्हारी प्रतीक्षा में हैं। जब हम मैदान में खेलने जाते हैं, तुम्हारी याद आती है। तुम कब यहाँ वापस आ जाओगे? तुम्हारे लिए हमने एक नया बल्ला भी खरीदकर रखा है। हम जल्दी ही फिर मिलेंगे । जवाब की प्रतीक्षा में……
तुम्हारा दोस्त,
(नाम)

व्हाइट कैप Extra Questions and Answers

प्रश्न 1.
कुछ दिनों में केशव लड़कों के खेल की ज़रूरत बन गया। कैसे ?
उत्तर :
किसी लड़के के समय पर न पहुँचने पर केशव उसके घर जाकर बुलाता था। कभी किसी खिलाड़ी की कमी की पूर्ति उससे की जाती। यदि बॉल मैदान के बाहर जाती तो उसे उठाकर लाने का काम भी केशव का था।

व्हाइट कैप Questions and Answers Notes Class 10 Hindi Kerala Syllabus

प्रश्न 2.
लड़कों ने केशव को ‘टार्जन’ क्यों कहा?
उत्तर :
क्योंकि केशव ने निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़कर बॉल ले ली थी ।

प्रश्न 3.
‘ लौटकर उसने घबराई आवाज़ में धीरे-धीरे कहा । ‘ इस वाक्य में विशेषण शब्द कौन-सा है ?
उत्तर :
घबराई

प्रश्न 4.
“केशव अपने दादाजी से माता-पिता के पास शहर जाने की ज़िद कर बैठा ” – इस वाक्य से ज़िद का मतलब क्या है ?
(क) रास्ता
(ख) आज्ञा
(ग) हठ
(घ) अनुमति
उत्तर :
हठ

प्रश्न 5.
चार सही प्रस्ताव चुनकर लिखें:

  • केशव के माता-पिता शहर में अस्थायी डेरे में रहते थे।
  • केशव अमीर परिवार का लड़का था ।
  • केशव के मन में क्रिकेट खेलने की बड़ी इच्छा थी।
  • क्रिकेट खेलनेवाले लड़कों से केशव बुरा व्यवहार करता था ।
  • किसी इमारत से गिरकर केशव को चोट लगी थी।
  • केशव सबकी सहायता करने में तत्पर था।

उत्तर :
(i) केशव के माता-पिता शहर में अस्थायी डेरे में रहते थे।
(ii) केशव के मन में क्रिकेट खेलने की बड़ी इच्छा थी ।
(iii) किसी इमारत से गिरकर केशव को चोट लगी थी ।
(iv) केशव सबकी सहायता करने में तत्पर था ।

Leave a Comment