Practicing with SCERT Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Notes Pdf Download Unit 1 Chapter 2 ज़िंदगी का सफ़र Zindagi Ka Safar Questions and Answers Notes improves language skills.
Class 10 Hindi Zindagi Ka Safar Question Answer Notes
ज़िंदगी का सफ़र Question Answer Notes
SCERT Class 10 Hindi Unit 1 Chapter 2 ज़िंदगी का सफ़र Notes Question Answer
प्रश्न 1.
साहब के आँगन सदा फुहार – यहाँ किस हालत की ओर इशारा किया गया है?
उत्तर :
साहब के घर की समृद्धि की ओर ।
प्रश्न 2.
लाठियाँ बुढ़ापे की
दीखती नहीं – इन पंक्तियों से क्या आशय मिलता है ?
उत्तर :
पिता ने सोचा था कि बुढ़ापे में बच्चे अपना सहारा बनेंगे। लेकिन अब वे उनके साथ नहीं ।
प्रश्न 3.
बर्फीली नगरी में
नेह की आँच – से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर :
दुखी दिल इस दुनिया में वास्तविक स्नेह की खोज में है। प्रेम न मिलने से उसे पाने की कोशिश जारी रहती है।
गतिविधियाँ
‘जिंदगी की चुनौतियाँ’ विषय पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर :
मानव-जीव चुनौतियों से भरा होता है । संसार में ऐसा कोई नहीं है जिसकी जिंदगी में चुनौतियाँ न आती हों। जब कोई भी चुनौती सामने होती है, उसका सामना करना हमारा कर्तव्य है। व्यक्तिगत विकास और मन की शांति के लिए चुनौतियों का सामना करना सीखना है। जीवन में हर चुनौती के साथ एक नया अवसर भी आता है। धैर्य, आत्म-विश्वास, आत्मविश्लेषण, सही निर्णय से हर कठिनाई को पार कर सकते हैं। स्वार्थता से भरी इस दुनिया में समस्याओं की कोई कमी नहीं । अतः जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए चुनौतियों का सामना करना ही पड़ेगा।
മനുഷ്യജീവിതം വെല്ലുവിളികൾ നിറഞ്ഞതാണ്. ജീവിതത്തിൽ വെല്ലുവിളികൾ നേരിടാത്തവരായി ഈ ലോകത്ത് ആരുമില്ല. ഏതു വെല്ലുവിളിയേയും നേരിടേണ്ടത് നമ്മുടെ കടമയാണ്. വ്യക്തിഗത വികാസത്തിനും മനസ്സിന്റെ ശാന്തിക്കും വേണ്ടി വെല്ലുവിളികളെ നേരിടുവാൻ പഠിച്ചിരിക്കണം. ഓരോ വെല്ലുവിളിയോടൊപ്പവും, ഒരു പുതിയ അവസരം കൂടി നമ്മുടെ ജീവിതത്തിലേക്ക് കട ന്നുവരുന്നു. ധൈര്യം, ആത്മവിശ്വാസം, ആത്മപ രിശോധന, ശരിയായ തീരുമാനം – ഇവയിലൂടെ നമുക്ക് മുഴുവൻ പ്രയാസങ്ങളെയും തരണം ചെയ്യു വാൻ സാധിക്കും. സ്വാർത്ഥത നിറഞ്ഞ ഈ ലോകത്ത് പ്രശ്നങ്ങൾക്ക് യാതൊരു കുറവുമില്ല. ആയതിനാൽ ജീവിതത്തിൽ സഫലത
കൈവരി ക്കുന്നതിന് വെല്ലുവിളികളെ നേരിടേണ്ടി വരുക തന്നെ ചെയ്യും.
इस खूबसूरत और विशाल दुनिया में सबसे पहले आप कहाँ जाना चाहेंगे? क्यों ?
उत्तर :
इस खूबसूरत और विशाल दुनिया में सबसे पहले मैं ‘जापान’ जाना चाहूँगा। क्योंकि वहाँ की जनता मेहनती हैं, बुजुर्गों का आदर करनेवाले हैं, विनम्र हैं। टेक्नॉलेजी के विकास में भी वे बहुत आगे हैं। इन सबको प्रत्यक्ष देखना चाहता हूँ।
ज़िंदगी का सफ़र Extra Questions and Answers
निम्नलिखित हाइकु पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखें।
सूखा या बाढ
साहब के आँगन
सदा फुहार
प्रश्न 1.
‘प्रलय’ का समानार्थी शब्द कौन-सा है ?
(सूखा, बाढ़, आँगन,
उत्तर :
बाढ़
फुहार)
प्रश्न 2.
पंक्तियों का आशय लिखें।
उत्तर :
यह डॉ. सुरंगमा यादव के द्वारा लिखा गया हाइकु है।
सूखा हो या बाढ़ ये दोनों हालतें मानव-जीवन को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। लेकिन इन दोनों हालतों में मालिक के यहाँ खुशहाली की कोई कभी नहीं ।
कुछ लोग ऐसे हैं जो विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में समर्थ हैं।
മറ്റു കരണ്ടു हाइकु – വിൽ നിന്നും ഇത്തരം ചോദ്യ ങ്ങൾ ചോദിക്കാവുന്നതാണ്.